मेराल प्रखंड के दुलदुलवा गांव के दो अलग-अलग परिवारों की चार अनाथ बच्चियों से मिलने सदर एसडीएम संजय कुमार उनके घर पहुंचे. उन्होंने बच्चियों के पालन-पोषण करने वाले रिश्तेदारों से उनके भविष्य सहित अन्य पहलुओं पर बातचीत की. मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अशोक नायक को भी वह अपने साथ लेकर पहुंचे थे. एसडीएम ने डीसीपीओ नायक से कहा कि इन बच्चों के लिए जो भी कल्याणकारी योजनाएं हों, उन सभी से आच्छादित कराने का प्रयास कीजिए. उस पर श्री नायक ने बताया कि मिशन वात्सल्य योजना के तहत इन सभी बच्चियों को 4000 रुपये मासिक राशि उपलब्ध करायी जा सकती है. संजय कुमार ने उनसे इस दिशा में त्वरित पहल और कार्रवाई करने का निदेश दिया.
बच्चियों को उपहार दिये : करीब 10 साल की सुनैना और 8 साल की सोनपरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुलदुलवा में पढ़ती हैं. एसडीएम जब उनके घर गये, तो उनके लिए उपहार स्वरूप फुटवीयर लेकर पहुंचे थे. उपहार पाकर बच्चियां बहुत खुश हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है