चार भाई-बहन ने खोला पुस्तकालय, एसडीएम ने किया उद्घाटन

चार भाई-बहन ने खोला पुस्तकालय, एसडीएम ने किया उद्घाटन

By SANJAY | April 15, 2025 10:08 PM
feature

गढ़वा.

शहर के चिनिया रोड स्थित एक निजी भवन में चार सगे भाई-बहनों सुमित, दीपक, पूजा तथा प्रियंका ने वृंदावन लाइब्रेरी नाम से एक निजी पुस्तकालय शुरू किया गया है. पुस्तकालय शुरू करने वाले इन चारों भाई बहनों की उम्र 19 से 26 वर्ष के बीच है. इस पुस्तकालय का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि एसडीएम संजय कुमार ने कहा कि वे इन युवाओं की सोच और जज्बे को सलाम करते हैं. इस उम्र में लोग जहां खुद संघर्षरत रहते हैं, ऐसे में साधारण परिवार से आने वाले इन चारों युवाओं ने कम से कम एक अच्छे पुस्तकालय की स्थापना की दिशा में सोचने का साहस ही नहीं किया, बल्कि उसे क्रियान्वित भी किया है. उल्लेखनीय है कि इन युवाओं के पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं. सब्जी के इस पारिवारिक व्यवसाय की आय से बिना किसी सरकारी सहयोग लिये इन्होंने पुस्तकालय खोला है. इस अवसर पर संजय कुमार ने उनके माता-पिता को भी साधुवाद दिया, जिन्होंने बच्चों को इस प्रकार का स्टार्टअप आरंभ करने में मानसिक एवं आर्थिक मदद की. मौके पर उन्होंने पुस्तकालय के अच्छे भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दीं. साथ ही सुझाव दिया कि पुस्तकालय में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अग्निशामक उपकरण आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लेंगे. इस दौरान कई छात्र-छात्राओं के अलावा स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version