गढ़वा जिले के चार छात्र राज्य के टॉप टेन में

गढ़वा जिले के चार छात्र राज्य के टॉप टेन में

By SANJAY | May 27, 2025 9:52 PM
an image

गढ़वा.

झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा मंगलवार को जारी किये गये मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में गढ़वा जिले के चार छात्रों ने राज्य के टॉप टेन में अपना जगह बनायी है. लोहिया समता उच्च विद्यालय केतार की साक्षी यादव 485 अंक लाकर जिले की टॉपर बनी है. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आशुतोष कुमार चौबे 483 अंक लाकर जिले में सेकंड टॉपर रहा है. उसी विद्यालय के सुमित कुमार ने 482 अंक लाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जिले के टॉप 10 में सरस्वती विद्या मंदिर नगर के 11 छात्र शामिल हैं. सरस्वती विद्या मंदिर के रोहित कुमार और प्रवीण कुमार ने 480 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है. सरस्वती विद्या मंदिर के सागर कुमार ने 479 अंक लाकर चौथे स्थान, इसी विद्यालय के आशुतोष कुमार ने 478 अंक लाकर जिले में पांचवा स्थान, सरस्वती विद्या मंदिर के ओम कुमार ने 477 अंक लाकर जिले में छठा स्थान, मुखदेव हाई स्कूल मझिआव के राखी कुमारी संत एन्थोनिस हाई स्कूल कंजिया के आदर्श रोशन अपग्रेड हाई स्कूल बीरबल की नेहा यादव ने 476 अंक लाकर संयुक्त रूप से जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया है. जबकि सरस्वती विद्या मंदिर नगर उंटारी के उत्तम कुमार, अपग्रेड हाई स्कूल सोनेहारा की पूनम कुमारी, अपग्रेड हाई स्कूल बीरबल के आशीष कुमार और इसी विद्यालय की मधु कुमारी ने 475 अंक लाकर संयुक्त रूप से आठवां स्थान प्राप्त किया है. इसी तरह 474 अंक लाकर विपुल कुमार, एसबीएम नगर उंटारी के अंकित विश्वकर्मा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनेहारा की ज्योति कुमारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुटेरिया के सचिन कुमार यादव और प्रश्नोत्तरी हाई स्कूल जटपुरा के अमन राज ने संयुक्त रूप से 9वां स्थान प्राप्त किया है. वहीं अंबालाल बालिका उवि की एकता कुमारी ने 458 अंक लाकर 10वां स्थान प्राप्त किया है. बच्चों की इस सफलता पर उनके माता-पिता के अलावे विद्यालय परिवार काफी हर्षित है. बच्चों की सफलता पर पूरा जिला गौरवान्वित हुआ है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version