महिला से जालसाज ने एटीएम बदलकर उड़ाये 40 हजार थाना में दी आवेदन

महिला से जालसाज ने एटीएम बदलकर उड़ाये 40 हजार थाना में दी आवेदन

By Akarsh Aniket | July 28, 2025 9:46 PM
an image

गढ़वा. मझिआंवथाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के सेंट्रल बैंक के एटीएम से राशि निकालने के दौरान एटीएम बदलकर जाकर एसबीआई बर्दिया शाखा के समीप बस स्टैंड एटीएम से चार बार में 10-10 हजार रुपया कुल 40 हजार रुपए की निकासी कर ली. थाना में दिये गये आवेदन में लिखा गया है कि पलामू जिला के हैदर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भाई बिघा निवासी मोहम्मद अरशद खान की पत्नी सोनी खातून ने अपने एटीएम से सेंट्रल बैंक चंद्री में सोमवार के लगभग दिन के 12:00 बजे पैसे निकाल रही थी. इस दौरान एक अनजान युवक बगल में खड़ा था, जो इधर-उधर की बात कर बारगला कर एटीएम बदल दिया. तथा वहां से वह एसबीआइ बरडीहा शाखा बस स्टैंड में जाकर 40000 की निकासी कर ली. यह मामला तब उस महिला को पता चला, जब उसके पति के मोबाइल में राशि निकासी की मैसेज गया. पुलिस दोनों बैंक में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version