गढ़वा : कक्षा छह की छात्रा के साथ गैंगरेप, दो आरोपी फरार

मेराल थाना क्षेत्र के टिकुलडीहा गांव में दलित समाज की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. घटना दो मार्च की है. पीड़ित छात्रा छठी कक्षा में पढ़ती है.

By Shaurya Punj | March 4, 2020 11:35 PM
an image

मेराल(गढ़वा) : मेराल थाना क्षेत्र के टिकुलडीहा गांव में दलित समाज की नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. घटना दो मार्च की है. पीड़ित छात्रा छठी कक्षा में पढ़ती है. पीड़िता और उसके परिजन के बयान पर मेराल पुलिस ने गांव के ही समीर खान और समी खान के खिलाफ पोक्सो एक्ट एवं धारा 376 डी के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. मंगलवार को नाबालिग का न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद मेडिकल जांच की गयी है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पीड़िता के पिता नहीं हैं. वह टिकुलडीहा गांव में अपने मामा के घर रहती है. सोमवार को पीड़िता नदी किनारे अपने खेत पर जा रही थी. वहां दोनों आरोपी पहले से ही घात लगाये हुए थे. उक्त दोनों आरोपियों ने पीड़िता को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के परिजनों ने इस घटना की जानकारी पहले पूर्व सांसद मनोज भुइयां को दी. इसके बाद मनोज भुइयां ने गढ़वा एसपी को फोन कर आरोपियों को पकड़ने की मांग की. डीएसपी दिलीप खलखो के नेतृत्व में पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version