दानरो नदी के छठ घाट पर हुआ गंगा आरती का आयोजन

दानरो नदी के छठ घाट पर हुआ गंगा आरती का आयोजन

By SANJAY | June 5, 2025 9:26 PM
an image

गढ़वा.

विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर बुधवार की शाम सहिजना दानरो नदी छठ घाट पर गंगा आरती का आयोजन किया गया. गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में वाराणसी अस्सी घाट तथा रांची से आये पुरोहितों ने अनुष्ठानिक विधि से तथा मनोहरी अंदाज में गंगा आरती की प्रस्तुति कर लोगों को भाव विभोर कर डाला. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस कार्यक्रम में गंगा आरती, शिव तांडव स्तोत्र व अच्युतम केशवम जैसी कई प्रस्तुति हुई. गढ़वा शहर के लिए यह ऐतिहासिक कार्यक्रम साबित हुआ. इसमें विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने उपस्थित जनसमूह के साथ एकजुट होकर जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया. दानरो नदी तट पर एसडीओ संजय कुमार ने सभी को इस आशय का संकल्प कराया.

निगरानी दल का गठन व जागरूकता कार्यक्रम होंगे : महोत्सव के तहत दानरो नदी के उद्गम से लेकर इसके आखिरी प्रवाह तक रास्ते में पड़ने वाले सभी गांवों में नदी संरक्षण को लेकर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किये जायेंगे. महोत्सव की इस श्रृंखला में नदी की स्वच्छता, नदी तट पर पौधारोपण, अतिक्रमण तथा अवैध बालू उठाव को लेकर भी ग्राम स्तर पर निगरानी दल गठित किये जायेंगे. उन्होंने गढ़वा के लोगों से अपील की कि यह शहर और जिला उनका है. यहां के प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित और सुरक्षित रखना सभी नागरिकों का नैतिक दायित्व है.

उपस्थित लोग : कार्यक्रम में स्थानीय समाजसेवी जितेंद्र सिंहा की अगुवाई में छठ सेवा समिति के संजीत सिंहा, अजीत सिंहा, सत्यनारायण सिंहा, शशिकांत दुबे, मनोज पाठक, राजू चंद्रवंशी, सौरभ सिंहा बिट्टू, आनंद सिंहा, आलोक, नीरज, नवनीत शुक्ला, सत्येंद्र पाल, चुन्नू तिवारी, मिथुन चंद्रवंशी, विकास दुबे, समाजसेवी डॉ पतंजलि केसरी, बीएसकेडी पब्लिक स्कूल के निदेशक संजय सोनी, गायत्री परिवार से विनोद पाठक, शोभा पाठक, अनीता देवी, ममता तिवारी, सुनंदा दुबे, मीना कमलापुरी, पर्यावरण परिवार से नितिन तिवारी, मनोज पाठक, मनोज द्विवेदी, अलख द्विवेदी, मानस मंडली से द्वारिका पांडेय, नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय सिंह, पूर्व पार्षद रश्मि सिंहा, नीरज श्रीधर, दयाराम पांडेय, सुशीला पांडेय, नीरजा पांडेय, आर्यन पांडेय व अनन्या पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version