गायत्री परिवार, पर्यावरण परिवार, आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट और सहिजना छठ पूजा समिति के संयुक्त तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर शहर के सहिजना दानरो नदी छठ घाट पर चार जून की शाम गंगा आरती का आयोजन किया गया है. इसमें बाहर से आये कलाकार गंगा आरती करेंगे. साथ ही इस अवसर पर दानरो नदी के जल संरक्षण सह पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक संकल्प भी लिया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार उपस्थित रहेंगे. इसकी जानकारी देते हुए पर्यावरण परिवार के नितिन तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार की शाम पांच बजे से होगी. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय के लिए विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशहरा की पूर्व संध्या पर आयोजित गंगा आरती का यह आयोजन ऐतिहासिक साबित होगा. कार्यक्रम में जिले के सभी सामाजिक और आध्यात्मिक संगठन के लोगों को आमंत्रित किया गया है. सबकी उपस्थिति में दानरो नदी के जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम को आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया जायेगा. इसके अलावे पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भी एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार की शाम गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार की उपस्थिति में एक बैठक की गयी. बैठक में आरपी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के डॉ पातंजलि केसरी, पर्यावरण परिवार के नितिन तिवारी, गौतम ऋषि, अमित शुक्ला, सहिजना छठ घाट समिति के जितेन्द्र सिन्हा ऊर्फ पप्पू जी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है