गढ़वा में दर्दनाक सड़क हादसा, दो परिवारों के बुझ गये चिराग, चार की हालत गंभीर

Garhwa Accident News गढ़वा के रमकंडा में दो बाइक सवारों के बीच भीषण टक्कर हो गयी, इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गये जबकि 4 युवकों ने दम तोड़ दिया.

By Sameer Oraon | May 1, 2025 11:45 AM
an image

गढ़वा, मुकेश तिवारी: गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर मुड़खुड़ गांव के पास बुधवार की रात 9 बजे दो बाइक सवारों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद एक की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दूसरे युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान रमकंडा प्रखंड के चेते गांव निवासी मुन्नी भुईंया के पुत्र सूरज भुईंया और पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कालोनी मोड़ के पास रहने वाले देवधारी सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण सिंह के रूप में हुई है.

इन घायलों की हालत गंभीर

घायलों में रमकंडा के चेते गांव निवासी बुद्धि भुईंया, विहारी भुईंया, दिलीप भुईंया और रामगढ़ थाना क्षेत्र के काचन गांव निवासी सुशील सिंह शामिल हैं.

Also Read: झारखंड के लातेहार में नक्सलियों का हमला, एक को मारी गोली, दो वाहनों को किया आग के हवाले

ग्रामीणों और झामुमो नेता की मदद से भेजा गया अस्पताल

बताया जाता है कि चेते गांव के चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रामगढ़ के सरहुआ गांव जा रहे थे. जबकि काचन गांव के दोनों युवक रमकंडा की ओर से आ रहे थे. इस दौरान मुड़खुड़ गांव के पास दोनों बाइकों में जबरदस्त टक्कर हो गई. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और झामुमो नेता ताहिर की मदद से इन घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमकंडा भेजा गया. लेकिन घायलों की नाजुक हालत को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

शादी में बानालात गया था मृतक, फिर दोस्त के साथ बाइक से निकल पड़ा घूमने

जानकारी के अनुसार रामगढ़ के काचन गांव का मृतक सत्यनारायण शादी समारोह में बनालात गांव गया था. लेकिन वहां से वह दोस्तों के साथ घूमने के लिए बाइक से निकल पड़ा. इस दौरान बुधवार की रात उनकी टक्कर विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे आ रही दूसरे बाइक सवार से रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर हो गयी.

Also Read: परेशानी में फंसे रांची के 3 लाख से अधिक लोग, इस गलती की वजह से लगा रहे आधार सेंटर के चक्कर

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version