गढ़वा, मुकेश तिवारी: गढ़वा जिले के रमकंडा प्रखंड में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. रमकंडा-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर मुड़खुड़ गांव के पास बुधवार की रात 9 बजे दो बाइक सवारों के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद एक की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि दूसरे युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान रमकंडा प्रखंड के चेते गांव निवासी मुन्नी भुईंया के पुत्र सूरज भुईंया और पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कालोनी मोड़ के पास रहने वाले देवधारी सिंह के 22 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण सिंह के रूप में हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें