एक्शन में गढ़वा डीसी शेखर जमुआर, मंईया योजना, अबुआ आवास और धान खरीद में गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ की ये कार्रवाई

गढ़वा के उपायुक्त शेखर जमुआर ने अनियमितता के तीन अलग-अलग मामलों में सख्त कार्रवाई की है. मझिआंव प्रखंड के रामपुर पैक्स एवं खरौंधी प्रखंड में अबुआ आवास और मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ एक्शन लिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | January 18, 2025 5:33 PM
an image

गढ़वा: गढ़वा के डीसी शेखर जमुआर ने अनियमितता के तीन अलग-अलग मामलों में कड़ी कार्रवाई की है. रामपुर पैक्स के अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. खरौंधी प्रखंड में अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी के लिए बीडीओ को शोकॉज किया गया है, जबकि पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है. मुखिया पर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गयी है. मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी करनेवालों के खिलाफ भी एक्शन लिया गया है. तीन प्रज्ञा केंद्र संचालकों पर की आईडी कैंसिल कर दी गयी है. इसके साथ ही लाभुकों के खाते में पैसे भेज दिए गए हैं.

रामपुर के पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज


गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड के रामपुर पैक्स में धान खरीदारी के दौरान कालाबाजारी संबंधी भारी अनियमितता की शिकायत मिलने पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी से संयुक्त जांच करायी गयी. जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी की बात सामने आयी. भारी अनियमितता के लिए रामपुर पैक्स के अध्यक्ष रवींद्र सिंह को शॉकोज किया गया है. जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर अनियमितता के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी के माध्यम से रवींद्र सिंह (रामपुर पैक्स अध्यक्ष, मझिआंव, गढ़वा) के खिलाफ मझिआंव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में सरकार द्वारा जारी निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. सरकारी योजनाओं में किसी भी स्तर पर अनियमितता सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी.

अबुआ आवास में गड़बड़ी पर एक्शन


गढ़वा के खरौंधी प्रखंड की खरौंधी पंचायत में अयोग्य लाभुकों को अबुआ आवास का लाभ दिए जाने संबंधी प्राप्त शिकायत की जांच में पाया गया है कि खरौंधी पंचायत में कुल 09 अयोग्य लाभुकों को आवास की स्वीकृति दी गयी है. इनमें 07 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि भेज दी गयी है. जांच का पता चलने के बाद शेष 02 लाभुकों के खाते में राशि नहीं भेजी गयी है. सभी 07 लाभुकों से खाते में राशि वापस ले ली गयी है. उपायुक्त शेखर जमुआर ने इस मामले में शशि कुमार (पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत खरौंधी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. खरौंधी पंचायत की मुखिया मंजू देवी को निलंबित करने की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग को की गयी है, जबकि रविरंजन (प्रखंड समन्वयक) एवं रवींद्र कुमार (प्रखंड विकास पदाधिकारी, खरौंधी) द्वारा पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने के आरोप में शोकॉज किया गया है. साथ ही चेतावनी दी गयी है कि अगली बार लापरवाही सामने आने पर जबाबदेही तय करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

मंईयां सम्मान योजना में जालसाजी करने वाले पर एक्शन, आईडी कैंसिल


गढ़वा के खरौंधी प्रखंड की कूपा पंचायत के CSC संचालक नवनीत कुमार पटेल, सत्यनारायण गुप्ता एवं अजीत प्रजापति द्वारा गलत मंशा से मंईयां सम्मान योजना के कुछ लाभुकों की खाता संख्या एवं IFSC CODE के स्थान पर अपने सगे संबंधी/रिश्तेदार की संख्या एवं IFSC CODE पोर्टल पर दर्ज करने का मामला प्रकाश में आया था. अंचल अधिकारी, खरौंधी से जांच करायी गयी. जांच के क्रम में शिकायत सही पायी गयी. CSC संचालकों द्वारा एंट्री के समय लाभुक के खाता के स्थान पर अपना या अपने सगे संबंधी का खाता नंबर डाल दिया गया है, जिससे राशि लाभुक के खाते में नहीं जाकर इनके या इनके सगे लोगों के खाता में जा रहा था. जांच में स्पष्ट हुआ कि ग्राम कूपा के 07 लाभुकों का राशि CSC संचालक नवनीत पटेल की पत्नी रेशमी देवी के खाते में भेजी गयी है. 05 लाभुकों का पैसा CSC संचालक सत्यनारायण गुप्ता के अपने खाते में तथा 09 लाभुकों की राशि CSC संचालक अजीत प्रजापति की माता लालती देवी के खाते में गया है. इस संबंध में तीनों CSC ऑपरेटर द्वारा योग्य लाभुकों के खाते में बैंक के माध्यम से झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी गयी. अनियमितता बरते जाने के लिए तीनों CSC संचालक नवनीत कुमार पटेल, सत्यनारायण गुप्ता एवं अजीत प्रजापति की ID तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दी गयी है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: झारखंड के इन दो सांसदों को केंद्र ने दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया AIIMS शासी निकाय का सदस्य

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version