Garhwa News: जिला अदालत ने छह दोषियों को सुनाया आजीवन कारावास, 20-20 हजार का जुर्माना भी लगाया

गढ़वा की जिला अदालत ने हत्या के आरोप में 6 लोगों को दोषी पाया है. अदालत ने सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इस साथ उनपर 20-20 हजार का आर्थिक दंड भी लगाया है.

By Kunal Kishore | August 16, 2024 9:37 PM
feature

Garhwa News : गढ़वा व्यवहार न्यायालय स्थित प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह की अदालत में शुक्रवार को हत्या के आरोपों में छह लोगों को आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई. इसके साथ ही दोषियों पर 20-20 हजार रूपये का आर्थिक जुर्माना भी लगाया. सजा पानेवालों में श्यामराज शर्मा उर्फ पंकज शर्मा, अनिल राम उर्फ दीपक, शकील अंसारी उर्फ शकील अहमद, उदय शेख उर्फ शेख मुस्लिम, मदन चंद्रवंशी और आसिफ उर्फ पिंटू अंसारी के नाम शामिल है.

किस मामले में हुई सजा ?

गढ़वा थाना के सुखबाना निवासी विकेश सिंह के बयान के आधार पर इस मामले में 23 जून 2022 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि 22 जून 2022 को रात्रि आठ बजे मृतक विमल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह अपने घर से थोड़ी दूर नहर चौक पर थे. तभी वहां आरोपी आए और सभी मिलकर विमल सिंह के साथ मारपीट करने लगे. मारपीट करने के बाद उन्हें गोली मार दी गयी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गये. घायल अवस्था में उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये रांची के लिये रेफर कर दिया गया. एंबुलेंस से रांची अस्पताल ले जाने के क्रम में जब विमल सिंह को होश आया, तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त लोग उनके साथ मारपीट किए एवं श्यामराज शर्मा तथा अनिल राम द्वारा एक-एक गोली मारी गयी. साथ ही अन्य लोग भी उनके साथ मारपीट किए थे. बयान देने के कुछ देर के बाद एंबुलेंस में ही विमल सिंह की मौत हो गयी थी.

पुलिस ने क्या की कार्रवाई ?

घटना की सूचना मिलने के बाद गढ़वा थाना में श्याम राज शर्मा, पंकज शर्मा, अनिल राम उर्फ दीपक, शकील अंसारी उर्फ शकील अहमद, उदय शेख उर्फ शेख मुस्लिम, मदन चंद्रवंशी, आसिफ उर्फ पिंटू अंसारी, चंद्रशेखर दुबे, कृष्णा पासवान और संतोष चंद्रवंशी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गढ़वा पुलिस के द्वारा अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. तत्पश्चात घटना को सत्य पाते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए श्यामराज शर्मा उर्फ पंकज शर्मा, अनिल राम उर्फ दीपक, शकील अंसारी उर्फ शकील अहमद, उदय शेख उर्फ शेख मुस्लिम, मदन चंद्रवंशी और आसिफ उर्फ पिंटू अंसारी के विरुद्ध आरोप पत्र समर्पित किया गया.

कोर्ट ने क्या की कार्रवाई ?

इसके बाद न्यायालय के द्वारा संज्ञान लेते हुए सभी के विरुद्ध आरोप गठन कर साक्षियों के साक्ष्य हेतु समय निर्धारित किया गया था. साक्षियों का साक्ष्य कलमबद्ध करते हुए कुल 12 साक्षियों का साक्ष्य न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात उपलब्ध दस्तावेज एवं साक्ष्य के आधार पर दोषी करार देते हुए सभी को आजीवन सश्रम कारावास एवं 20 हजार रूपये आर्थिक जुर्माना की सजा सुनाई गई है.

Also Read : Deoghar News: एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, जमीन विवाद को लेकर हत्या का आरोप

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version