गढ़वा विधायक पर दुर्व्यवहार का आरोप, झासा ने की बैठक

गढ़वा विधायक पर दुर्व्यवहार का आरोप, झासा ने की बैठक

By SANJAY | May 24, 2025 9:25 PM
an image

गढ़वा.

झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ (झासा) की गढ़वा जिला इकाई की बैठक शनिवार को गढ़वा इकाई के अध्यक्ष अपर समाहर्ता राज महेश्वरम की अध्यक्षता में हुई. इसमें सर्वसम्मति से गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के द्वारा किये गये दुर्व्यवहार की निंदा की गयी. बताया गया कि 23 मई को समाहरणालय के सभागार में पूर्व निर्धारित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की समीक्षा बैठक सांसद बीडी राम की अध्यक्षता में आयोजित थी. बैठक के दौरान गढ़वा विधायक श्री तिवारी ने सर्वप्रथम वन विभाग के पदाधिकारी के लिए अमर्यादित एवं असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. साथ ही आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के लिए भी अमर्यादित, अशोभनीय, असंसदीय एवं अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया. बैठक में झासा के पदाधिकारियों द्वारा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के दुर्व्यवहार पर घोर आपत्ति जताते हुए निर्णय लिया गया कि इस संबंध में झासा की केंद्रीय कार्यकारिणी के अलावा जिले और राज्य के वरीय पदाधिकारियों तक उचित माध्यम से अपनी आपत्ति दर्ज करायी जायेगी. बैठक में भविष्य में विधायक के द्वारा आयोजित किसी भी प्रकार की बैठक व कार्यक्रम में झासा के सदस्यों द्वारा भाग नहीं लेने संबंधी प्रस्ताव लाया गया. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के प्रति मर्यादित भाषा एवं शिष्ट व्यवहार करने को कहा गया, ताकि अधिकारियों का मनोबल और गरिमा बरकरार रहे. बैठक में झासा से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version