Garhwa News: प्रतिबंधित मांस का विरोध करने पर पश्चिम बंगाल के मजदूरों ने सुरक्षा गार्ड को पीटा, जेल भेजे गए सभी नौ आरोपी

Garhwa News: गढ़वा जिले में सड़क निर्माण कंपनी के कैंप में प्रतिबंधित मांस का विरोध करने पर पश्चिम बंगाल के नौ मजदूरों ने सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट की. पुलिस ने सभी नौ मजदूरों को जेल भेज दिया है.

By Guru Swarup Mishra | March 1, 2025 11:17 PM
feature

Garhwa News: गढ़वा-झारखंड के गढ़वा थाना क्षेत्र के हूर-मधेया गांव में नहर के पास स्थित शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप में शनिवार को प्रतिबंधित गोवंशीय मांस का विरोध करने पर आरोपी मजदूरों ने सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट कर दी. इससे आसपास के ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में पश्चिम बंगाल के रायगंज थाना क्षेत्र के उत्तर दिनाजपुर जिले के महीग्राम निवासी अल्लाहुद्दीन शेख का पुत्र वसीर अली, उसका भाई नसीरुद्दीन मोहम्मद, महीग्राम भटियपारा निवासी जालू शेख का पुत्र नूर इस्लाम, दुलाल शेख का पुत्र फारूक इस्लाम, महीग्राम गांव निवासी बेलाल शेख का पुत्र आलम शेख, मिस्टर मोहम्मद का पुत्र मफिजुल हक, डीएन नगर थाना क्षेत्र के अंधेरी मुंबई जिले के गायत्री चावल नेहरू नगर भीएम रोड नंबर-5 निवासी समजेद शेख का पुत्र शहाबुद्दीन शेख एवं मोहम्मद सलीम का पुत्र मोहम्मद फिरोज शामिल है.

प्लास्टिक के थैले में लेकर पहुंचा था प्रतिबंधित मांस


घटना के संबंध में बताया गया कि गढ़वा जिले में चल रहे फोरलेन सड़क निर्माण में काम कर रहे मजदूरों के रहने के लिए कंपनी के द्वारा हूर-मधेया गांव में नहर के पास कैंप बनाया गया है. उसी कैंप में बंगाल के नौ मजदूर और एक सुरक्षा गार्ड रहते हैं. शनिवार की सुबह व्यक्ति मोटरसाइकिल से कैंप में प्लास्टिक के थैले में कुछ सामान लेकर पहुंचा तो ड्यूटी में तैनात सुरक्षा गार्ड गोविंद चौधरी ने उससे थैले में रखे सामान के बारे में पूछताछ की. तो उस व्यक्ति ने उसे चिकन बताया. शक होने पर जब गार्ड ने थैला खोलकर देखा तो उसमें प्रतिबंधित गोवंशीय मांस मिला. सुरक्षा गार्ड ने प्रतिबंधित गोवंशीय मांस का विरोध किया. इस पर कैंप के मजदूरों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

पूछताछ के बाद जेल भेजे गए सभी नौ मजदूर


इस बात की जानकारी गांव के लोगों को मिलते ही गांव के काफी लोग कैंप में इकट्ठा हो गये. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ नीरज कुमार ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने मौके से मारपीट में शामिल नौ मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया. सभी को गढ़वा थाना लाया गया और पूछताछ की गयी. इस दौरान मजदूरों ने बताया कि वे सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. सभी को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित मांस की बरामदगी हुई है. उसे जब्त कर पशु चिकित्सक से जांच कराई जा रही है. पुलिस फिलहाल मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version