झारखंड सहायक पुलिस के जवान निरंजन का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

Garhwa News: निरंजन प्रसाद गुप्ता वर्ष 2017 में झारखंड सहायक पुलिस में बहाल हुए थे. इसके बाद जिला मुख्यालय सहित विभिन्न थाने में काम किया. फिलहाल वह केटर थाना में काम कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि निरंजन प्रसाद गुप्ता की शादी वर्ष 2020 में पलामू जिला के चैनपुर में पूजा कुमारी से हुआ था. निरंजन का साढ़े तीन साल का एक पुत्र भी है. उसका नाम अंशु गुप्ता है.

By Mithilesh Jha | May 25, 2025 7:23 PM
an image

Garhwa News| मझिआंव (गढ़वा) : मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरबे गांव निवासी कृष्णा साह उर्फ बीटन साह के पुत्र सह झारखंड सहायक जिला जवान निरंजन प्रसाद गुप्ता की मौत हो गयी. उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. जितेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा, ‘मेरे छोटे भाई निरंजन की तबीयत लगभग एक माह पहले अचानक खराब हो गयी थी. इसके बाद रांची दिखाने ले गये थे. डॉक्टर ने जवाब दे दिया. उसके बाद छत्तीसगढ़ के रायपुर ले गये. ब्रेन का ऑपरेशन हुआ. उसके बाद कुछ दिन ठीक-ठाक रहा, लेकिन फिर : तबीयत बिगड़ गयी.’

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में दी गयी सलामी

जितेंद्र कुमार ने कहा कि शनिवार को रायपुर के डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया. वहां से निरंजन प्रसाद गुप्ता को लेकर रविवार सुबह गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां पुलिस बल ने सलामी दी.

पुलिस वाहन से मोरबे गांव पहुंचा दिवंगत जवान का शव

जिला में सलामी देने के बाद पुलिस वाहन से पुलिस बल के साथ पार्थिव शरीर को ग्राम मोरबे लाया गया. निरंजन की मौत की खबर क्षेत्र में जंगल में आग की तरह फैल गयी. शव को देखने के लिए सैकड़ों लोग उनके घर पहुंच गये. जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक नरेश प्रसाद सिंह एवं पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललन प्रसाद सिंह भी पहुंचे. सभी ने शोक व्यक्त किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2017 में पुलिस में बहाल हुए थे निरंजन प्रसाद गुप्ता

निरंजन प्रसाद गुप्ता वर्ष 2017 में झारखंड सहायक पुलिस में बहाल हुए थे. इसके बाद जिला मुख्यालय सहित विभिन्न थाने में काम किया. फिलहाल वह केटर थाना में काम कर रहे थे. परिजनों ने बताया कि निरंजन प्रसाद गुप्ता की शादी वर्ष 2020 में पलामू जिला के चैनपुर में पूजा कुमारी से हुआ था. निरंजन का साढ़े तीन साल का एक पुत्र भी है. उसका नाम अंशु गुप्ता है.

झारखंड सहायक जिला पुलिस संघ ने दिया आश्वासन

झारखंड सहायक जिला पुलिस संघ के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश द्विवेदी, जिला अध्यक्ष बसंत तुरिया, कोषाध्यक्ष अखिलेश रजक एवं मंत्री अशोक कुमार ने कहा कि हमने अपना एक भाई खो दिया. कहा की सरकार एवं विभाग से आर्थिक सहयोग के साथ-साथ मुआवजा भी दिलवायेंगे.

अंतिम संस्कार में ये लोग हुए शामिल

निरंजन के अंतिम संस्कार में स्थानीय थाना से एसआई संजय कुमार, सहायक पुलिस आनंद कुमार, अभिषेक यादव, मिथिलेश यादव, अनुज ठाकुर, हीरा चौधरी, रंजीत यादव, विकास तिवारी, सजल दुबे, अलियार अंसारी, उर्मिला कुमारी, प्रतिमा तिर्की, अंजू कुमारी, सोनी कुमारी, यशोदा कुमारी, माया कुमारी सहित 2 दर्जन से अधिक सहायक पुलिसकर्मी एवं सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें

25 मई 2025 को आपके शहर में क्या है 14 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें

Viral Video: क्या? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनकर सदमे में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री?

फिल्ममेकर लाल विजय शाह देव कोरोना से संक्रमित, झारखंड का पहला मामला

झारखंड की ये रेल लाइन कई राज्यों के लिए बनेगी वरदान, कोलकाता से मुंबई की दूरी होगी 400 किलोमीटर कम

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version