Garhwa News, मुकेश तिवारी: गढ़वा जिले के रमकंडा भंडरिया क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हाथियों के झुंड के एक बच्चे का शव तालाब में मिला है. भंडरिया प्रखण्ड के चपलसी गांव में कोयली सिंह के घर के समीप स्थित तालाब में हाथी के बच्चे का शव मिला है. वहीं लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि तालाब में नहाने के दौरान हाथी का बच्चा दलदल में फंस गया होग औऱ वह निकल नहीं पाया होगा और उसकी मौत हो गयी होगी. वहीं लोगों ने बताया कि शव से दुर्गंध आ रही है, इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि हाथी के बच्चे की मौत करीब दो दिन पहले हुई होगी.
संबंधित खबर
और खबरें