Garhwa News: तालाब से मिला हाथी के बच्चे का शव, मौत के कारणों हो रही जांच

हाथियों के झुंड के एक बच्चे का शव तालाब में मिला है. भंडरिया प्रखण्ड के चपलसी गांव में कोयली सिंह के घर के समीप स्थित तालाब में हाथी के बच्चे का शव मिला है.

By Nitish kumar | November 2, 2024 2:18 PM
an image


Garhwa News, मुकेश तिवारी: गढ़वा जिले के रमकंडा भंडरिया क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हाथियों के झुंड के एक बच्चे का शव तालाब में मिला है. भंडरिया प्रखण्ड के चपलसी गांव में कोयली सिंह के घर के समीप स्थित तालाब में हाथी के बच्चे का शव मिला है. वहीं लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि तालाब में नहाने के दौरान हाथी का बच्चा दलदल में फंस गया होग औऱ वह निकल नहीं पाया होगा और उसकी मौत हो गयी होगी. वहीं लोगों ने बताया कि शव से दुर्गंध आ रही है, इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि हाथी के बच्चे की मौत करीब दो दिन पहले हुई होगी.

वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर गढ़वा दक्षिणी वन क्षेत्र के डीएफओ इबिन बेनी अब्राहम ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी ली जा रही है. उसके बाद इस पर हाथी के बच्चे की मौत के करणों का स्पष्ट पता चल पायेगा. वहीं लोगों ने बताया कि जिले के दक्षिणी वन क्षेत्र के रमकंडा भंडरिया के विभिन्न गांवों में 30 हाथियों का झुंड इन दिनों जमकर उत्पात मचा रहा है. वहीं बिजका, चपलसी, तेहारो में रमकंडा के रकसी, बेलवादामर में शुक्रवार की रात उत्पात मचाया और खेतों में लगे धान की फसलों को बर्बाद कर दिया.

Read Also: घर तोड़ अनाज खा गये हाथी, चार बकरियों को मार डाला

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version