झारखंड के गढ़वा में बड़ा हादसा, तालाब में डूबने से चार लड़कियों की मौत

Garhwa News: गढ़वा जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के हरैया गांव के नदी आरा टोला में तालाब में डूबने से चार युवतियों की मौत हो गयी. परिजनों ने घटना के बाद सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में हरैया गांव की लाडो सिंह, अंकिता सिंह, रोमा सिंह और मीठी सिंह शामिल हैं.

By Guru Swarup Mishra | April 11, 2025 3:31 PM

Garhwa News: गढ़वा, पीयूष तिवारी-गढ़वा जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र के हरैया गांव स्थित नदी आरा टोला में शुक्रवार को तालाब में डूबने से चार युवतियों की जान चली गयी. मृतकों में हरैया गांव निवासी चंदन सिंह की 10 वर्षीय पुत्री लाडो सिंह, जितेंद्र सिंह की 22 वर्षीय पुत्री अंकिता सिंह, पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के पगार निवासी विशिष्ट सिंह की 18 वर्षीय पुत्री रोमा सिंह और लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पूर्णाडीह निवासी अभिषेक सिंह की 15 वर्षीय पुत्री मीठी सिंह शामिल हैं. घटना के तुरंत बाद परिजनों ने सभी को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया.

छठी के कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं मीठी और रोमा


मीठी और रोमा छठी के कार्यक्रम में शामिल होने अपने रिश्तेदार के घर आई थीं. शुक्रवार को लाडो, अंकिता, मीठी, रोमा और मीठी का भाई पास के तालाब में स्नान करने गए थे. बताया जा रहा है कि गहरे पानी में एक-एक कर चारों लड़कियां डूबने लगीं. मीठी का भाई जैसे-तैसे बाहर निकलकर घर पहुंचा और परिजनों को इसकी सूचना दी, लेकिन जब तक मदद पहुंचती, तब तक देर हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें: भोगनाडीह में सीएम हेमंत सोरेन ने सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, वंशजों से की मुलाकात

प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने लिया घटनास्थल का जायजा

घटना की सूचना मिलते ही गढ़वा विधायक सतेंद्र नाथ तिवारी, पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार और थाना प्रभारी बृज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें: झारखंड BJP को लगा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी, थामा झामुमो का दामन

ये भी पढ़ें: झारखंड: स्कूल पहुंचने से पहले ही एक परिवार का बुझा चिराग, सड़क हादसे में बच्चे की गयी जान

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version