लड़कियों को पैसे का लालच देकर कराया जाता था अनैतिक कार्य
लड़कियों को पैसे का लालच देकर कराया जाता था अनैतिक कार्य
By SANJAY | June 3, 2025 8:29 PM
गढ़वा.
गढ़वा शहर के पिपरा कला मुहल्ला स्थित जयश्री पैलेस होटल में अनैतिक देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ होना शहर मेंं चर्चा का विषय बना हुआ है. यह होटल पिपरा कला में रिहायशी इलाके में अवस्थित है. यहां देह व्यापार होने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों होटल संचालक शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी जय सोनी, होटल प्रबंधक अक्षयवर सिंह कुशवाहा और कर्मचारी अरविंद मेहता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार देह व्यापार के धंधे में गांव की गरीब व भोली-भाली लड़कियां शामिल हैं, जिनको लालच देकर होटल में अनैतिक कार्य के लिए बुलाया जाता था.
अरविंद कुमार कुशवाहा करता था दलाली : पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि होटल की आड़ में अनैतिक देह व्यापार चलाया जा रहा था. पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं. इसके आधार पर पुलिस ने होटल संचालक जय सोनी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. उन्होंने बताया कि अरविंद कुमार कुशवाहा पर आरोप है कि वह दलाली का काम करता था. वह गांव की युवतियों को पैसों का लालच देकर होटल लाता था और ग्राहकों से सौदे करवाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है