मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह अच्छी वर्षा के संकेत हैं. इस दौरान आसमान में बादल छाये रहने के साथ बारिश की संभावना है. वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि इस सप्ताह तापमान में कमी के साथ हवा की गति सामान्य रहेगी. दिन का तापमान 29 से 32 डिग्री सेल्सियस तथा रात का तापमान 25 से 28 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि मौसम को देखते हुए सब्जियों में जल निकासी की सुविधा बनाये रखें एवं मौसम साफ रहने पर ही उर्वरक व कीटनाशक-फफूंदनाशक का छिड़काव करें. खरीफ फसलों की बुवाई जल्द से जल्द संपन्न करने की कोशिश करें. बुवाई पूर्व खेतों की पहले गहरी जुताई करें. जुताई हमेशा ढ़ाल के विपरीत दिशा में करें और मेड़ों को दुरुस्त कर लें.
सब्जियों के फल सूखने की समस्या का निदान : कद्दू वर्गीय सब्जियों में फल सूखने की समस्या से बचाव हेतु कैल्शियम क्लोराइड 5 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर 10 दिन के अंतराल पर दो छिड़काव करें. फल झड़ने की समस्या आवे, तो बोरन-3 एमएल प्रति लीटर पानी में घोलकर 10 दिन के अंतराल पर दो छिड़काव करें. बैगन, मिर्च व भिंडी में सूखने की बीमारी दिखे, तो टेबुकोनाजोल एक मिलीलीटर या कार्बेन्डाजिम दो ग्राम या कॉपर फंगीसाइड 2 से 3 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर तना एवं जड़ों के ऊपर मिट्टी पर बढ़िया से छिड़काव करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है