संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में मंगलवार की शाम प्रतिवाद मार्च निकाला गया. प्रतिवाद मार्च भवनाथपुर मोड़ से प्रारंभ होकर मुख्य पथ से होते हुए बालिका उच्च विद्यालय के निकट पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. प्रतिवाद मार्च में शामिल कार्यकर्ता महंगाई पर रोक लगाओ, एमएसपी की गारंटी दो, संयुक्त किसान मोर्चा जिंदाबाद, केंद्र की मोदी सरकार मुर्दाबाद सहित अन्य नारे लगा रहे थे. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार किसानों के साथ लगातार वादा खिलाफी कर रही है. यह सरकार पूंजीपतियों की हितैषी है. सरकार गरीब, किसान, खेतिहर मजदूर की समस्याओं से इसका कोई लेना-देना नहीं है. नेताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुख्य मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए जाति धर्म का सहारा लेती है. नेताओ ने कहा कि देश की जनता सबकुछ जान रही है. वह अब उनके मंसूबे को कामयाब नही होने देगी. नेताओ ने उपस्थित लोगों से एकजुट होकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करने की अपील की. नुक्कड़ सभा को कालीचरण मेहता, राजेश कुमार, शिवकुमार सिंह कुशवाहा, कयामुद्दीन अंसारी, राम प्रसाद सिंह व कामेश्वर विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया. मौके पर दिलीप गुप्ता, राम बच्चन राम, कामेश्वर सिंह, लालमुनी गुप्ता व राजू विश्वकर्मा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है