दादा-दादी, नाना-नानी परिवार की रीढ़ होते हैं

दादा-दादी, नाना-नानी परिवार की रीढ़ होते हैं

By SANJAY | May 17, 2025 9:20 PM
an image

श्री बंशीधर नगर.

स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को दादा-दादी, नाना-नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष जोखू प्रसाद, सचिव रविप्रकाश, सह सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, अभिभावक प्रतिनिधि शशिकला, शैलेंद्री देवी एवं प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने संयुक्त रूप से मां शारदे, भारतमाता एवं ॐ के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पार्चन कर किया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविकांत पाठक ने कहा कि दादा-दादी, नाना-नानी परिवार की रीढ़ होते हैं. अपने नाती-पोतियों से इनका बहुत लगाव होता है. आज के परिवेश में अपने बच्चों द्वारा घर में दादा-दादी, नाना-नानी के सम्मान में वृद्धि हो, इसी उद्देश्य से इस तरह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है. कार्यक्रम में समिति के कोषाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने कहा कि दादा-दादी व नाना-नानी बच्चों के प्रथम मित्र होते हैं. उनके द्वारा दी गई सूक्ष्म संस्कारों का नाती-पोता अनुकरण करते हैं. दादी से कहानी, लोरी व गीत सुनते हैं. उनके साथ सुखद अनुभूति होती है. इस दौरान उन्होंने अपने पोते-पोतियों के साथ सुखद प्रेरणाप्रद संस्मरण भी साझा किये. कार्यक्रम में विद्यालय की बहन आराधना शर्मा, सूची पांडेय, पीहू अग्रवाल और शचि समृद्धि ने स्वागत गीत गाया. इसके बाद कक्षा अरुण एवं उदय की बहनों ने भावपूर्ण नृत्य नानी तेरी मोरनी को मोर लेे गया…., कक्षा प्रभात और प्रथम की बहनों ने दादाजी की छड़ी…. शीर्षक गीत पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया. इसी तरह से कक्षा प्रथम और द्वितीय की बहनों ने प्यारी-प्यारी दादी मां…… नृत्य प्रस्तुत किया. समारोह में उपस्थित सभी दादा-दादी, नाना-नानी के पांव धोकर उन्हें उपहार दिये गये.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version