गढ़वा के गुड्डू सिंह बने जेसीए के जिला प्रतिनिधि

गढ़वा के गुड्डू सिंह बने जेसीए के जिला प्रतिनिधि

By SANJAY | May 19, 2025 9:22 PM
an image

गढ़वा.

रविवार को झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (जेसीए) के चुनाव में गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने जेसीए के जिला प्रतिनिधि पद पर जीत हासिल की है. उन्हें चुनाव में सबसे अधिक 389 मत मिले, जो दर्शाता है कि उन्हें राज्यभर के क्रिकेट प्रेमियों और सदस्यों का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ है. गौरतलब है कि झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन में राज्य के 23 जिलों में से केवल चार जिला प्रतिनिधियों का चयन होता है. ये प्रतिनिधि जेसीए की महत्वपूर्ण बैठकों और निर्णय प्रक्रिया में भाग लेते हैं. गुड्डू सिंह की यह जीत सिर्फ गढ़वा ही नहीं, बल्कि पूरे पलामू प्रमंडल के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. अपनी जीत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री सिंह ने कहा कि उन्हें जेसीए द्वारा दो बड़ी जिम्मेदारियां जिला सचिव और जिला प्रतिनिधि के रूप में सौंपी गयी है. वह इन दायित्वों पर पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगे. उन्होंने सभी मतदाताओं और समर्थकों का आभार प्रकट किया.

इन्होंने भी दी बधाई : गुड्डू सिंह को अंतरराष्ट्रीय रेफरी शैलेन्द्र पाठक, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा, अनीता दत्त, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रमोद तिवारी, डॉ शमशेर सिंह, डॉ पी. कश्मूर, डॉ पंकज प्रभात, उदय नारायण तिवारी व अंकित सिंह सहित कई अन्य लोगों ने भी बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version