दोषी शिक्षक धीरेन्द्र पाल होंगे कार्यमुक्त : डीसी

भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी में कार्यरत शिक्षक बबन सिंह और धीरेंद्र पाल को छुट्टी के बाद विद्यालय में रोककर बच्चों से पैर व सिर दबवाना महंगा पड़ गया है.

By PRAVEEN | April 5, 2025 9:43 PM
feature

गढ़वा़ भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलपहाड़ी में कार्यरत शिक्षक बबन सिंह और धीरेंद्र पाल को छुट्टी के बाद विद्यालय में रोककर बच्चों से पैर व सिर दबवाना महंगा पड़ गया है. दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी पर भी विभागीय कारवाई शुरू कर दी गयी है. गौरतलब है कि विद्यालय में छुट्टी के बाद दो बच्चों को रोककर उक्त शिक्षकों द्वारा पैर व सिर दबवाया जा रहा था. इसकी खबर तसवीर के साथ प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इस खबर पर संज्ञान लेते हुये उपायुक्त शेखर जमुआर द्वारा यह कारवाई की गयी है.

जांच में खबर की पुष्टि हुई

मामला संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त द्वारा भवनाथपुर बीडीओ से इसकी विधिवत जांच कराई गई थी. जांच के समय आरोपी शिक्षक धीरेंद्र पाल आकस्मिक अवकाश पर थे, जबकि बबन सिंह अनुपस्थित पाए गये थे. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी सहित अन्य शिक्षक एवं विद्यालय के बच्चों से पूछताछ के पश्चात जांचोपरांत इस संबंध में प्रतिवेदन उपायुक्त को सौंपा गया था. इसमें कहा गया था कि उपरोक्त दोनों शिक्षक प्रायः शराब का सेवन कर विद्यालय आते हैं. इनलोगों के द्वारा पठन-पाठन कार्य में रूचि नहीं लिया जाता है. पढ़ाई के समय कुछ बच्चे विद्यालय से बाहर निकलकर घूमते रहते हैं. इनके प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी के द्वारा भी विद्यालय संचालन में कोई रूचि नहीं ली जाती है और न ही इनके द्वारा कक्षा में जाकर बच्चों से कुछ पूछताछ किया जाता है. इस प्रकार की घटना में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी की भी संलिप्तता पाई गई. भवनाथपुर बीडीओ के इस जांच प्रतिवेदन के बाद उपायुक्त श्री जमुआर ने जिला शिक्षा अधीक्षक अनुराग मिंज को सभी दोषी शिक्षकों से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया. जिसके आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक गढ़वा द्वारा राजकीय उत्त्क्रमित मवि बेलपहाड़ी के सहायक अध्यापक धीरेन्द्र पाल, सहायक शिक्षक बबन सिंह एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक एखलाख अंसारी से विगत 26 मार्च को कारण पृच्छा कर दिनांक 29 मार्च तक जबाब देने को कहा गया था. कहा गया कि लेकिन उनलोगों के द्वारा आजतक जवाब नहीं दिया गया.

बीडीओ व डीएसइ के प्रतिवेदन पर हुई कारवाई

उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा तीनों दोषी शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक अध्यापक धीरेन्द्र पाल को कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. वहीं सहायक शिक्षक बबन सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मझिआंव के कार्यालय में निर्धारित किया गया है. इस अवधि में श्री सिंह को जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा. जबकि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री एखलाख अंसारी के विरूद्ध आरोप-पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version