Home झारखण्ड गढ़वा भारत में गुरु की अपनी महत्ता है : आरएसएस

भारत में गुरु की अपनी महत्ता है : आरएसएस

0
भारत में गुरु की अपनी महत्ता है : आरएसएस

रंका. स्थानीय श्रीरघुनाथ आखाड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर भगवा ध्वज लगाकर गुरु के समर्पित गुरु दक्षिणा किया गया और प्रार्थना किया गया. इस अवसर पर प्रांत बौद्धिक प्रमुख ज्वाला तिवारी ने कहा कि भारत एक गौरवशाली देश है. भारत का इतिहास गौरवशाली रहा है. इसलिए भारत में जन्म लेना गौरव की बात. कहा कि भारत देश ऋषि मुनियों और तपस्वियों का देश है. इसलिए भारत देश गौरवशाली है. उन्होंने कहा कि गुरु की बड़ी महत्ता है. गुरु को ईश्वर से भी श्रेष्ठ माना गया है. कहा कि हम सब जानते हैं कि संघ ने व्यक्ति विशेष को गुरु नहीं माना है. उन्होंने भगवा ध्वज को गुरु माना है. जो सूर्य की लालिमा और अग्नि का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि भगवा ध्वज लगाकर प्रतिदिन खेलकूद किया जाता है. इसलिए संघ के स्वयंसेवक मजबूत होते हैं. उन्होंने कहा कि शाखा से चरित्र का निर्माण होता है. उन्होंने कहा कि संघ को चलाने के लिए साल में एक बार आसाड़ पूर्णिमा से लेकर सावन पूर्णिमा तक गुरु दक्षिणा कार्यक्रम चलाया जाता है. उन्होंने कहा कि भारत में जब भी अधर्म हुआ है. तब – तब किसी न किसी महाफ़फ़पुरुष का जन्म हुआ है. उन्होंने लोगों से प्रत्येक दिन संघ की शाखा में जाने की बात कही. तब जाकर भारत को परम वैभव तक पहुंचाया जा सकता है. इस मौके पर खंड कार्यवाह आलोक कुमार, सूरज कुमार, आलोक कुमार चौधरी, अमरेंद्र कुमार, शिक्षक प्रवीण कुमार, उत्तम पांडेय, राकेश कुमार सिंह, सच्चिदानंद तिवारी, प्रेमशंकर तिवारी, सुल्पानी सिंह अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version