शांति निवास हाई स्कूल परिवार ने अपने विद्यालय की छात्रा रही छाया कुमारी को भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया. इसके लिए सोमवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि छाया ने कहा कि 14 वर्षों के बाद एक बार फिर वह अपनी स्कूल पहुंची हैं. स्कूल में आकर अच्छा लग रहा है. यहां आने के बाद कई यादें उसके दिलों दिमाग में ताजा हो गयी. विद्यालय के शिक्षकों ने जो मार्गदर्शन दिया, उस मार्गदर्शन और मेहनत की बदौलत अपने सपने को पूरा करने में सफल रही. अपने गुरुजनों से सम्मान पाकर अभिभूत हूं. छाया ने कहा कि सफलता के लिए मेहनत, धैर्य एवं समर्पण पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. जब हम किसी लक्ष्य के लिए संघर्ष करते हैं, तो हमें याद रखना चाहिए कि हमारा आत्मविश्वास और मेहनत ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. मुझे यूपीएससी की परीक्षा में पांचवीं बार में सफलता मिली है. चार बार मिली असफलता से घबरायी नहीं और अपना लक्ष्य पाने के लिए कड़ी मेहनत करती रही.
छाया की सफलता से गौरवान्वित है गढ़वा : अलख नाथजिला पब्लिक स्कूल समिति के अध्यक्ष अलख नाथ पांडेय ने कहा कि छाया कुमारी ने सफलता हासिल कर पूरे भारत में गढ़वा को रेखांकित किया है. इसके पीछे माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय और शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है. नम्रता कुमारी के बाद छाया कुमारी ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर स्कूल और गढ़वा को मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है.
मौके पर उपस्थित लोग : मौके पर छाया कुमारी के पता पिता सुनील दुबे, डॉ उमेश सहाय, विनोद पाल, सिस्टर लिंडा थॉमस, सिस्टर करुणा दरमन, सिकंदर खान, ओम प्रकाश शर्मा, प्रिंस पांडेय, राम विनय तिवारी, प्रेमचंद कुमार, अश्विनी कुमार द्विवेदी, रंजीत कुमार, अनीता करकट्टा, वर्षा बाखला, सोनल पांडेय, गीता कुमारी, स्वाति तिग्गा, सिस्टर ज्योति, शंभू सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है