बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त करने के बाद वह बुद्ध कहलाये
बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त करने के बाद वह बुद्ध कहलाये
By SANJAY | May 12, 2025 9:33 PM
श्री बंशीधर नगर.
स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर के वंदना सभा में भारत माता, ओम्, मां शारदे तथा गौतम बुद्ध के चित्र के समक्ष आचार्य कृष्ण कुमार पांडेय और आचार्य हिमांशु झा ने दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर गौतम बुद्ध जयंती का शुभारंभ किया. मौके पर तृतीय कक्षा की छात्रा निदा परवीन, सप्तम-अ के छात्र अर्णव राज पांडेय, अष्टम-ब की छात्रा दिव्या रानी, सप्तम-अ के छात्र उत्कर्ष पांडेय, अष्टम-ब के छात्र शिवम गुप्ता तथा नवम-ब की छात्रा अंजलि कुमारी ने महात्मा बुद्ध का जीवनवृत्त प्रस्तुत किया. आचार्य हिमांशु झा ने संस्कृत भाषा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि शाक्यवंश के गौतम गोत्र में जन्म लेने के कारण उन्हें गौतम कहा गया एवं बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त करने के बाद वह बुद्ध के नाम से विख्यात हुए. वैशाख पूर्णिमा तिथि को ही बुद्ध का जन्म, बोधि प्राप्ति और निर्वाण हुआ है. उन्होंने अपना मुख्य संदेश पाली भाषा में दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है