Hemant Soren Gift: गढ़वा में हेमंत सोरेन की ये सौगात नहीं देने पर ससुरालवालों ने बेरहमी से मार डाला

Hemant Soren Gift: मंईयां सम्मान की राशि नहीं देने पर ससुरालवालों ने शकीना बीबी की हत्या कर दी. गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव की घटना है. हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

By Guru Swarup Mishra | March 12, 2025 6:56 AM
feature

Hemant Soren Gift: रंका (गढ़वा)-झारखंड की महिलाओं को सशक्त और आर्थिक रूप से सबल बनाने के लिए हेमंत सोरेन की सरकार ने मंईयां सम्मान योजना शुरू की है, लेकिन यह योजना एक महिला के लिए जानलेवा साबित हुई. गढ़वा जिले के रंका थाना के मानपुर गांव निवासी खुर्शीद अंसारी की पत्नी शकीना बीबी (25 वर्ष) की हत्या उसके ससुरालवालों ने कर दी. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

मंईयां योजना के पैसे को लेकर बढ़ा विवाद


शकीना बीबी के खाते में सरकार द्वारा मंईयां सम्मान योजना के 7500 रुपये भेजे गये थे. सोमवार को उस राशि को निकाल कर शकीना जब घर लौटी तो उसके पति खुर्शीद अंसारी, सास रोजनी बीबी और दादी सास नजमा बीबी उससे पैसे मांगने लगे. शकीना ने पैसे देने से जब इनकार किया, तो तीनों उस पर जबरन दबाव बनाने लगे. इस पर शकीना ने पांच सौ रुपये अपने पति को दिए. इस पर वे लोग नहीं माने और पूरे पैसे देने की मांग करने लगे. पैसे नहीं देने पर घर में विवाद बढ़ गया.

गला दबाकर शकीना को मार डाला


सोमवार की शाम के करीब सात बज उन तीनों ने शकीना की जमकर पिटाई की. इसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए घर से बाहर बांस के बीच फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप दे दिया. जानकारी मिलने पर बेटी के ससुराल पहुंचे शकीना के पिता रोज मोहम्मद अंसारी ने रंका थाने में इस घटना की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी. इस पर रंका थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति खुर्शीद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:17 साल की उम्र में अमन साव ने थामी थी बंदूक और जेल से चलाया साम्राज्य, सोशल मीडिया पर डालता था हत्या का वीडियो

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version