तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, चालक की हालत गंभीर

तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलटा, चालक की हालत गंभीर

By SANJAY | June 8, 2025 8:48 PM
an image

खरौंधी.

रविवार दोपहर खरौंधी थाना क्षेत्र स्थित हरैया दाई देवी धाम के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की सहायता से चालक को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर भेजा गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत के कारण उसे सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर खोखा बालू घाट से बालू लेकर भवनाथपुर की ओर जा रहा था. बालू खाली कर लौटते समय अमरोरा में थाना के पास यह दुर्घटना हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक्टर पलटने से उसके चारों पहिये ऊपर हो गये और चालक नीचे दब गया. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे बाहर निकाला. घायल की स्थिति अत्यंत गंभीर है और वह फिलहाल बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल गढ़वा में भर्ती है. थाना प्रभारी रवि कुमार केसरी ने जानकारी दी कि ट्रैक्टर की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया. घायल चालक को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जब्त कर थाना परिसर लाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version