एलोपैथी के बदले इलाज कर रहे होमियोपैथी चिकित्सक

एलोपैथी के बदले इलाज कर रहे होमियोपैथी चिकित्सक

By SANJAY | June 8, 2025 8:55 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. दरअसल एलोपैथी के चिकित्सकों द्वारा ही सदर अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जाना है. इसके लिए एलोपैथी के चिकित्सकों का ड्यूटी रोस्टर बना हुआ है. नियमानुसार उन्हें रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करनी है. लेकिन कई चिकित्सक ओपीडी या इमरजेंसी में अपनी ड्यूटी के दौरान किसी चिकित्सा कर्मी या होमियोपैथी के चिकित्सक को मरीजों के इलाज के लिए बैठा देते हैं. खास बात यह है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से एमबीबीएस डिग्री धारी चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल रेफर गंभीर मरीजों का इलाज भी होमियोपैथी चिकित्सक कर रहे हैंय ये लोग धड़ल्ले से एलोपैथ की दवाएं भी लिख रहे हैं. जबकि मरीजों व उनके परिजनों को यह पता ही नहीं रहता है कि उनके मरीज का इलाज कौन कर रहा है. ऐसे इलाज से कई मरीजों की जान चली जाती है या कई मरीजों की स्थिति गंभीर हो जाती है. लेकिन सदर अस्पताल प्रबंधन जानबूझकर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहा है.

सदर अस्पताल में रविवार को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे की इमरजेंसी ड्यूटी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत भवनाथपुर में पदस्थापित आयुष चिकित्सक डॉ जेपी ठाकुर मरीजों का इलाज करते पाये गये. वह इमरजेंसी में आये मरीजों को एलोपैथी दवाएं लिख रहे थे.

होगा शोकाज, करेंगे कार्रवाई : सिविल सर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version