होम्योपैथी ने स्वास्थ्य सेवा में अपनी क्षमता दिखायी है : कुलाधिपति

होम्योपैथी ने स्वास्थ्य सेवा में अपनी क्षमता दिखायी है : कुलाधिपति

By SANJAY | April 10, 2025 9:14 PM
feature

गढ़वा.

देवकी महावीर होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं रिसर्च अस्पताल फराठिया में विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर होम्योपैथी पर वैज्ञानिक सेमिनार का आयोजन मुंबई से आय डॉ आलोक व डॉ श्री कृष्णा डाफले के सहयोग से किया गया. इसमें होम्योपैथी के जनक डॉ हैनीमैन के 270 वें जन्मदिन पर होम्योपैथी में उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. सेमिनार का विषय -एक्सप्लोरिंग द डेप्थ ऑफ माइंड -बॉडी एंड सोल कनेक्शन था. इस सेमिनार का उद्देश्य होम्योपैथी में नवीनतम प्रगति और अनुसंधान को भी समझना था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय गढ़वा के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने होम्योपैथी को मुख्यधारा की स्वास्थ्य सेवाओं में एकीकृत करने के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा की होम्योपैथी ने पुरानी बीमारियों के इलाज में और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में अपनी क्षमता दिखायी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version