भवनाथपुर में पुलिस कर्मियों के लिए बनेगा आवास

भवनाथपुर में पुलिस कर्मियों के लिए बनेगा आवास

By SANJAY | April 8, 2025 9:15 PM
feature

भवनाथपुर. भवनाथपुर थाना परिसर में 3.50 करोड़ की लागत से बनने वाले आवास का मंगलवार को भूमि पूजन किया गया. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने इसका भूमि पूजन किया. मौके पर भवनाथपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह एवं संवेदक शशिकांत चौबे भी मौजूद थे. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना परिसर में 3.5 करोड़ रुपये की लागत से पदाधिकारी व कर्मियों के लिए आवास बनाया जायेगा. फिलहाल पुलिस पदाधिकारी व उनके परिवार को रहने में काफी दिक्कत हो रही है. लेकिन इस भवन के बनने से पदाधिकारियों को काफी सहूलियत हो जायेगी. उन्होंने बताया कि संवेदक को डेढ़ वर्ष के अंदर आवास निर्माण कार्य को पूरा करना है. उपस्थित लोग : इस अवसर पर श्री वंशीधर नगर एसडीपीओ सतेन्द्र नारायण सिंह, भवनाथपुर थाना प्रभारी रंजनी रंजन, एएसआइ प्रदीप उरांव, निरंजन शर्मा, हरिहरपुर ओपी प्रभारी शफीउल्लाह अंसारी, केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, इंटक नेता जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चौबे, शिव पूजन सिंह, राजेंद्र दुबे, शिव कुमार पांडेय, कामता प्रसाद, प्रदीप राउत, राजेश्वर गुप्ता, विस्थापित संघर्ष समिति अध्यक्ष विरेन्द्र साह, धर्मेन्द्र साह, जितेन्द्र चौबे, घनश्याम शुक्ला, दिलीप चौबे, नविन दुबे व सुनील चौबे सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version