झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को श्री बंशीधर नगर पहुंचे. यहां उन्होंने श्री बंशीधर मंदिर में भगवान श्री राधा-कृष्ण के दिव्य रूप का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजन संपन्न कराया. भगवान की मंगला आरती कर श्री मुंडा ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, शांति और उन्नति की प्रार्थना की. पूजन के बाद श्री मुंडा ने मंदिर की परिक्रमा भी की और मंदिर परिसर की भव्यता को नमन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान श्री राधा-कृष्ण की यह प्रतिमा अत्यंत दुर्लभ और अलौकिक है. ऐसी अनुपम मूर्ति विश्व में कहीं और देखने को नहीं मिलती है. श्री बंशीधर की पावन नगरी में आकर मन को असीम शांति और आनंद की अनुभूति होती है. यह स्थान वास्तव में दिव्यता का प्रतीक है.
सम्मानित किया गया : मौके पर श्री मुंडा को श्री बंशीधर मंदिर कमेटी की ओर से आचार्य सत्यनारायण मिश्र ने संयुक्त रूप से चुनरी ओढ़ाकर, भगवान राधा-कृष्ण की तस्वीर और मंदिर के इतिहास से जुड़ी पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया. बाद में श्री मुंडा अन्य स्थानीय आयोजनों में भी शामिल हुए.
उपस्थित लोग : मौके पर पूर्व सांसद घूरन राम, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनीता देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष अलख निरंजन सिन्हा, महामंत्री संतोष दुबे, एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, कुमार कनिष्क, विकास पांडेय, अशोक सेठ, विक्रांत सिंह सोनू, ओम प्रकाश गुप्ता, विवेकानंद पांडेय, मुकेश रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है