प्रज्ञा केंद्र संचालित नहीं रहा, तो आइडी निरस्त होगी

प्रज्ञा केंद्र संचालित नहीं रहा, तो आइडी निरस्त होगी

By SANJAY | June 10, 2025 10:04 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा जिले में संचालित प्रज्ञा केंद्रों की कार्यप्रणाली, सेवाओं की गुणवत्ता तथा आम जनता को तकनीकी सुविधाएं सुलभ कराने को लेकर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिसकी आइडी जहां की है वह वहीं बैठकर अपना कार्य करें. यदि कोई व्यक्ति बिना सीएससी आइडी के प्रज्ञा केंद्र का संचालन करते पाया गया, तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही यदि कोई प्रज्ञा केंद्र संचालक अपने कार्य अवधि के दौरान पंचायत सचिवालय में नहीं पाये जाते हैं तो उनकी आइडी निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावे डीसी ने निर्धारित दरों से अधिक शुल्क लेनेवाले प्रज्ञा केंद्र संचालकों को चेतावनी दी कि यदि ऐसा पाया जाता है, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. सभी प्रज्ञा केंद्रों पर आवश्यक सेवा के निर्धारित रेट चार्ट अच्छी तरह से प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया. जबकि बीडीओ को नियमित रूप से इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया.

रेट चार्ट व जरूरी कागजातों की विवरणी तैयार करें : उपायुक्त ने सीएससी मैनेजर को निर्देश दिया कि वह लोगों से फीडबैक लेकर एक अच्छा रेट चार्ट डिजाइन करें. साथ ही किस काम के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत है, उसकी भी विवरणी तैयार करें. ताकि ग्रामीणों को सरकारी सुविधाएं लेने या अपनी समस्या के समाधान में मदद मिल सके.

उपस्थित लोग : बैठक में गढ़वा बीडीओ कुमार नरेंद्र नारायण, गढ़वा अंचल अधिकारी सफी आलम, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीरज कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी चंद्रशेखर पटेल, जिला ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शिव नारायण पासवान, डीपीओ यूआइडी गिरिश्वर सिंह, सीएससी मैनेजर मनीष कुमार एवं कौशल किशोर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version