आपसी भाईचारा व सौहार्द का संदेश देती है इफ्तार पार्टी : मिथिलेश

आपसी भाईचारा व सौहार्द का संदेश देती है इफ्तार पार्टी : मिथिलेश

By SANJAY | March 27, 2025 8:05 PM
an image

गढ़वा. गढ़वा शहर के कल्याणपुर स्थित पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस खास मौके पर रोजेदारों के साथ मिलकर उन्होंने रोज़ा खोला और अमन-चैन की दुआ मांगी. मौके पर उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मो यासीन अंसारी सहित काफी संख्या में रोजेदारों ने इफ्तार में शिरकत की. इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि रमजान सिर्फ इबादत का महीना नहीं है. ह मोहब्बत, भाईचारे और इंसानियत का भी पैगाम देता है. उन्होंने इस मुबारक मौके पर सबके लिए सुख-शांति व समृद्धि की दुआ मांगी. उन्होंने कहा कि इफ्तार पार्टी आपसी भाईचारा, एकता एवं सौहार्द का संदेश देती है. हम सभी धर्मां के लोग आपस में मिलजुल कर एक दूसरे का पर्व-त्योहार मनाते हैं. यहां ईद, रामनवमी, होली व दशहरा जैसे त्योहार सभी जाति व धर्म के लोग एक साथ मिलकर मनाते हैं. उपस्थित लोग : मौके पर उपरोक्त के अलावे एसडीपीओ नीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीवी मंडल, नप के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सीओ शफी आलम, जिप अध्यक्ष शांति देवी, पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, तनवीर आलम, मनोज ठाकुर, फरीद खान, परेश तिवारी, चंदन जायसवाल, जवाहर पासवान, युवा समाजसेवी राकेश पाल, डॉ यासीन अंसारी, वनांचल डेंटल कॉलेज के निदेशक दिनेश सिंह, अनिता दत्त, डॉ अरशद, डॉ असजद, नवीन तिवारी, मेदनी खान, रेखा चौबे, अंजली गुप्ता, वंदना जायसवाल, ताहिर अंसारी, तबीब आलम, अतहर अली, सलीम जाफर, शरीफ अंसारी व दिलीप गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version