डंडई में घड़ल्ले से हो रही है अवैध बालू ढुलाई

डंडई में घड़ल्ले से हो रही है अवैध बालू ढुलाई

By SANJAY | April 15, 2025 9:59 PM
feature

डंडई.

डंडई थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर इन दिनों धड़ल्ले से बालू का अवैध चल रहा है. इससे सरकार को राजस्व का चुना लग रहा है, जबकि बालू माफिया मालामाल हो रहे हैं. बालू का गोरखधंधा करने वाले प्रतिदिन शाम करीब छह बजे से सुबह सात बजे तक इस काम को अंजाम दे रहे हैं. थाना क्षेत्र के कनहर नदी के बालचौरा तथा सड़की नदी से अवैध उत्खनन कर डंडई थाना क्षेत्र के रास्ते ट्रैक्टर बेधड़क गुजर रहे हैं. गांव में उक्त बालू चार हजार रुपये प्रति ट्रैक्टर तथा 12 हजार प्रति टीपर बेचा जा रहा है. बताया जाता है कि शाम होते ही बालू की अवैध ढुलाई का कारोबार शुरू हो जाता है. संबंधित टीपर व ट्रैक्टरों पर से नंबर प्लेट गायब रहते हैं. अधिकतर ट्रैक्टर चालक भी नाबालिग ही हैं. इससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि धुरकी थाना क्षेत्र के बलचौरा व सड़की कनहर नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर डंडई थाना क्षेत्र के रारो, लवादोनी, लवाही व बैरियादामर सहित अन्य गांव के रास्ते से अवैध बालू की ढुलाई हो रही है. बैरियादामर व त्रिवेणी टोला के ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि के समय डोल, भंडारस व कदवा के बालू माफियाओं के बालू लदे ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आना-जाना करते है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वहीं इनकी तेज आवा से रात में ग्रामीणों की नींद हराम हो गयी है. इधर प्रशासन मौन साधे है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version