उपायुक्त शेखर जमुआर ने शनिवार को श्री बंशीधर नगर के प्रखंड सभागार में जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, मुखिया व प्रखंड प्रमुखों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त श्री जमुआर ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से कहा कि मौजूदा समय में आवास निर्माण में आ रही समस्याओं को दूर करने में भी आप सभी की अहम भूमिका होती है. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अपनी-अपनी पंचायतों में योग्य लाभुकों के चयन में तथा आवास निर्माण में अपना योगदान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि कुछ अयोग्य लाभुक भी इस आवास योजना का लाभ लेकर आवास निर्माण करा रहे हैं. उन सभी को आप सभी चिह्नित करते हुए इसकी जानकारी बीडीओ को दें, ताकि उनकी जगह पर योग्य लाभुकों को इसका लाभ मिल सके. डीसी ने सभी मुखिया तथा प्रखंड प्रमुखों से कहा कि जिला तभी सुदृढ़ हो सकता है, जब उसके सभी पंचायत सुदृढ़ हों. बैठक में सभी बीडीओ को अपने-अपने प्रखंडों में पंचायती राज के गाइड लाइन के तहत सभी पंचायतों में बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है