गढ़वा : समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक हुयी. बैठक में राशन वितरण व्यवस्था की पारदर्शिता, लाभुकों की वास्तविक पहचान व विभागीय कार्यों की दक्षता पर मुख्य रूप से चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी और न्यायसंगत बनाये रखना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उपायुक्त ने जिले में राशन कार्ड शुद्धीकरण अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों का नाम हटाया जाये, जिसकी मृत्यु हो चुकी है, अन्य जिलों या राज्यों में स्थानांतरित हो गये हैं, संपन्न वर्ग में आते हैं या योजना की पात्रता नहीं रखते हैं. वहीं नये पात्र लाभुकों की पहचान कर उनका नाम राशन कार्ड में जोड़ने का भी निर्देश दिया.लाभुकों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया में तेजी लाने व डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से लाभुकों की वास्तविक स्थिति की पुष्टि करने पर चर्चा की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें