बच्चों के पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों की दी जानकारी
बच्चों के पठन-पाठन व अन्य गतिविधियों की दी जानकारी
By SANJAY | June 17, 2025 9:42 PM
श्री बंशीधर नगर.
प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में मंगलवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय पांडेय ने सभी उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय व नव प्राथमिक विद्यालय के सभी प्रधानाध्यापकों तथा बीआरपी-सीआरपी के साथ बैठक कर विभागीय कार्यो की समीक्षा की. बीइइओ ने प्रयास सह प्रोजेक्ट इंपैक्ट के बारे में कहा कि चार हाउस का निर्माण करना, बाल संसद का गठन करना, चारों हाउस का नोटिस बोर्ड व दीवार लेखन करना, प्रार्थना करते समय चारों हाउस के बच्चों को अपने हाउस के झंडे तले पंक्तिबद्ध खड़ा होना, आदर्श प्रार्थना सभा का आयोजन करना, प्रार्थना सभा में समाचार पत्रों का वाचन, सामान्य ज्ञान, आज का विचार, प्रस्तावना पढ़ना, सप्ताह में दो दिन व्यायाम एंव योगाभ्यास कराना, रेल प्रोजेक्ट के तहत टॉपर बच्चों को सम्मानित करना, बच्चों के पोशाक तथा नाखून स्वच्छता की जांच, बच्चों व शिक्षकों को महापुरुष के जन्मदिन मनाना, महापुरुषों के पुण्यतिथि पर याद करना ,कक्षाओं के साफ सफाई, सबसे पहले विद्यालय आने वाले बच्चों को फूल देकर सम्मानित करने सहित अन्य कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक प्रतिदिन एमडीएम का शत-प्रतिशत एसएमएस करना सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है