भवनाथपुर. परियोजना बालिका उच्च विद्यालय भवनाथपुर में गुरुवार को वित्तीय साक्षरता से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साइबर क्राइम से बचाव जैसी विभिन्न योजनाओं की जानकारी छात्राओं को जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में अग्रगति इंडिया संस्था की ओर से प्रखंड समन्वयक बीरेंद्र ठाकुर व ट्रेनर नेहा चौरसिया ने योजनाओं के उद्देश्य, लाभ और आवेदन प्रक्रिया पर छात्राओं के बीच संवाद किया. उन्होंने बताया कि ये योजनाएं खासकर महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण और भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. भवनाथपुर थाना से नारायण प्रसाद यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें