मझिआंव. पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर बरडीहा थाना अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह द्वारा छात्राओं को महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा व साइबर सुरक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया. इस संबंध में बरडीहा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिस तरह से विशेषकर महिलाओं के प्रति हिंसा, उत्पीड़न आदि की घटनाएं बढ़ी हैं,इसे तभी कम किया या रोका जा सकता है, जब छात्राओं को जागरूक किया जाये. छात्राएं जब जागरूक होंगी, तो वे अपने अपने घरों व आस पास के घर की महिलाओं को भी जागरूक करेंगी.इन्होंने बताया कि इसके अलावा छात्राओं को सड़क दुर्घटना से बचने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों एवं साइबर अपराध से बचाव के बारे में जागरूक किया गया. मौके पर विद्यालय की वार्डन कंचन कुमारी सहित अन्य शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थीं.
संबंधित खबर
और खबरें