सुखलदरी के विकास व वन्य जीवों से बचाव की हो रही पहल

सुखलदरी के विकास व वन्य जीवों से बचाव की हो रही पहल

By SANJAY | June 14, 2025 9:47 PM
an image

धुरकी.

वन विभाग के आरसीसीएफ एसआर नरेश एवं डीएफओ उत्तरी, अंशु मान ने शनिवार को विभागीय टीम के साथ कनहर नदी के सुखलदरी जलप्रपात का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि सुखलदरी जलप्रपात काफी मनमोहक है. यहां बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं तथा यहां विकास की असीम संभावनाएं हैं. वे लोग इसके विकास को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं.इसपर विभागीय पहलकर विकास के लिये योजना बनायी जायेगी और इसे सरकार को भेजा जायेगा. आदेश मिलने पर योजना के तहत इस सुंदर व सुगम स्थल को विकास करने की पहल की जायेगी. ताकि अधिक से अधिक यहां पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध हो सके एवं स्थानीय लोगों को कुछ रोजगार मिल सके. इलाके में बढ़ रहे हाथियों के आतंक से किसानों को हो रही परेशानी को लेकर कहा कि अभी हाथी से बचाव के लिए कई पहल हो रही है. लोगों को इसके लिए खुद भी जागरूक होना चाहिए. हाथी बड़ा जानवर है, उसे आसानी से भगाया नहीं जा सकता. लेकिन वैकल्पिक व्यवस्था के जरिये हम लोग इससे निजात दिलाने में लगे हैं. जंगलों में बास के पौधे अधिक से अधिक लगाने की व्यवस्था हो रही है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version