सगमा, धुरकी एवं केतार को एक-एक एंबुलेंस देने का निर्देश
सगमा, धुरकी एवं केतार को एक-एक एंबुलेंस देने का निर्देश
By SANJAY | April 30, 2025 9:15 PM
गढ़वा.
जिला परिषद उपाध्यक्ष सह सभापति, स्वास्थ्य व शिक्षा समिति सत्यनारायण यादव की अध्यक्षता में स्थायी समिति की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक सुधार के लिए सुझाव एवं निर्देश दिये. समीक्षात्मक बैठक के दौरान सर्वप्रथम पूर्व में की गयी बैठक की कार्यवाही के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गयी. सभापति, स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति जिला परिषद गढ़वा श्री यादव द्वारा सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार से जिला अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्रों की संख्या, उनमें कार्यरत चिकित्सकों की संख्या एवं अस्पतालों में दवा की उपलब्धता की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली गयी. असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा द्वारा समिति के सभी सदस्यों को आश्वस्त किया कि जिला में स्वास्थ्य क्षेत्र में उपलब्ध संसाधन का पूर्ण रूप से उपयोग किया जा रहा है. आवश्यकतानुसार चिकित्सक एवं कर्मी तथा एंबुलेंस को विभिन्न स्वास्थ्य उप केंद्रों में भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि जिले में चल रहे कार्यक्रम की विस्तृत विवरणी सभी सदस्यों को प्रतिवेदन के माध्यम से उपलब्ध कराया गया है. बैठक के दौरान सभापति श्री यादव द्वारा सगमा, धुरकी एवं केतार में एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है