10 अप्रैल तक सभी लाभुकों को राशन देने का निर्देश

बीडीओ विकास पांडेय ने 10 अप्रैल तक सभी लाभुकों को राशन उठाव करने की अपील की है.

By PRAVEEN | April 5, 2025 9:48 PM
feature

रमना. बीडीओ विकास पांडेय ने 10 अप्रैल तक सभी लाभुकों को राशन उठाव करने की अपील की है. शनिवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीडीओ विकास पांडेय ने कहा कि बग़ौंधा व मूर्ति टोला के लाभुकों के आवेदन के आलोक में प्रमुख करुणा सोनी के साथ डीलर रामस्वरूप राम दुकान की जांच की गयी. जिसमें 32 बोरी गेहूं व 47 बोरी चावल दुकान में पाया गया.जिसे अविलंब 10 अप्रैल तक सभी लाभुकों को राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया है. प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा कि दुकानदार द्वारा लाभुकों को अपशब्द भाषा का प्रयोग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं होगी. कहा की डीलर दुकानदार को अपने ग्राहकों से समन्वय बनाकर समय से राशन वितरण करने की जरूरत है. फिर भी अगर कोई लाभुक संबंधित दुकान से राशन नहीं लेना पसंद नहीं है, तो अपना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कर सकते हैं. बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों के आरोपों के आलोक में 24 घंटे में डीलर रामस्वरूप राम से स्पष्टीकरण मांगा है.अगर संतोषजनक जवाब नहीं पाया गया, तो डीलर के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि बग़ौंधा व मूर्ति टोला के सैकड़ों लाभुकों ने 29 मार्च को अंगूठा लगाकर राशन नहीं देने,डीलर दुकान बदलने का मांग करते हुए एक दिन पूर्व प्रखंड कार्यालय पहुंचकर आक्रोश जताया था.

30 अप्रैल तक होगा केवाइसी

बीडीओ विकास सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विकास पांडेय ने कहा कि प्रखंड में अभी तक मात्र 70 प्रतिशत लाभुकों का केवाइसी ऑनलाइन हुआ है.कहा कि विभाग अब इसे समय बढ़ाते हुए लाभुक 30 अप्रैल तक अपना केवाइसी करा सकते.उन्होंने कहा कि लाभुक अपना केवाइसी कही बाहर से करा सकते है.इसे नहीं कराने से राशन कार्ड से नाम कट सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version