बड़गड़. अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप ने शनिवार को प्रखंड के परसवार व टेहरी पंचायत में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लगाये गये जलमीनार का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से पूछे जाने पर पता चला है कि उनके गांव में अधिष्ठापित जलमीनार एक वर्ष से अधिक से बेकार पड़ा था. कुछ दिन पूर्व ही इसे ठीक किया गया. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि दोनों पंचायतों में दर्जनों जल मीनार का निर्माण अधूरे स्थिति में संवेदक ने छोड़ दिये हैं. कई जगहों पर पाया गया कि कहीं बोर हुआ है, तो जल मीनार का स्ट्रक्चर खड़ा नहीं हुआ है, कहीं -कहीं पाइप लाइन ही नहीं बिछाया गया है. कुछ जगहों पर सिर्फ बोरिंग करा कर अधूरा छोड़ दिया गया है. संवेदक की लापरवाही के कारण गर्मी में भी लोग पानी के लिए परेशान रहे. उक्त बातें निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आयी है. उन्होंने निरीक्षण के क्रम में बड़गड़ बाजार स्थित राहुल खाद दुकान व नीलम बीज भंडार की भी जांच किया. उन्होंने उर्वरक कि बिक्री पंजी तथा स्टाॅक पंजी का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने विक्रेता को खाद की कालाबाजारी नहीं करने तथा किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर उर्वरक तथा उचित दर बीज कि बिक्री करने का निर्देश दिया. उन्होंने निरिक्षण से जुड़ी सभी जांच रिपोर्ट उपायुक्त गढ़वा को सौंपने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें