उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने चिनिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत भी सुनी. उन्होंने बीडीओ सुबोध कुमार के साथ बैठ कर सरकारी कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्यालय से निकलते समय प्रखंड कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों से बात करते हुए उनकी समस्या सुनी. मौके पर ग्रामीण रामप्रताप यादव ने शिकायत की कि उनका पुत्र अरुण यादव एयरफोर्स में नौकरी करता है, वह चिनिया प्रखंड कार्यालय में शादी का प्रमाण पत्र (मेरेज सर्टिफिकेट) बनाने के लिए महीनों से चक्कर लगा रहे हैं. पंचायत सेवक अशोक बैठा कहता है कि सर्टिफिकेट नहीं बनेगा, जहां जाना है जाओ. शिकायत सुनने के बाद उपायुक्त ने पंचायत सेवक को सस्पेंड करने का निर्देश बीडीओ को दिया. इधर राकेश यादव ने अपनी जमीन संबंधी सुधार की समस्या रखी. इस पर उपायुक्त ने राजस्व कर्मचारी को फटकार लगाते हुए सुधार कराने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है