कॉफी विद एसडीएम में स्वच्छता कर्मियों को आमंत्रण

कॉफी विद एसडीएम में स्वच्छता कर्मियों को आमंत्रण

By SANJAY | May 18, 2025 9:11 PM
an image

गढ़वा.

अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के सप्ताहिक संवाद कार्यक्रम कॉफी विद एसडीए में इस बार गढ़वा अनुमंडल अंतर्गत स्वच्छता कर्मियों को आमंत्रित किया गया है. एसडीएम ने बताया कि गढ़वा की सार्वजनिक स्वच्छता बनाये रखने में अपना नित्य प्रतिदिन का सतत योगदान देने वालों से यह जानने का प्रयास किया जायेगा कि उन्हें कोई दिक्कत या समस्या तो नहीं है. स्वच्छता कर्मचारियों के कल्याण की दिशा में तथा गढ़वा की बेहतरी के लिए उनसे सुझाव भी लिये जायंगे. संजय कुमार ने कहा कि स्वच्छ गढ़वा, सुंदर गढ़वा का लक्ष्य इनके अथक परिश्रम से ही संभव हो पाता है, ऐसे में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें आदर और सम्मान के अलावा प्रशासनिक स्तर से प्रोत्साहन दिया जाना जरूरी है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version