शैक्षणिक भ्रमण एवं उपस्कर खरीद में गड़बड़ी

शैक्षणिक भ्रमण एवं उपस्कर खरीद में गड़बड़ी

By SANJAY | May 28, 2025 9:05 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा जिले के केतार के राजकीय मध्य विद्यालय में पीएमश्री में उपस्कर खरीदारी, बाल वाटिका एवं शैक्षणिक भ्रमण के नाम पर राशि की बंदरबांट करने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर केतरी निवासी समाजसेवी रामविचार साहु ने उपायुक्त को आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में उन्होंने जांच कार्य में शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को शामिल नहीं करने का अनुरोध भी किया है. कहा है कि 23 मई को पीएमश्री राजकीय मध्य विद्यालय केतार के 150 छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण योजना के तहत 35 सीटर दो बसों में उत्तर प्रदेश के रिहंद ले जाया गया था. जबकि भ्रमण के दौरान प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार एवं शिक्षकों के लिए एक कार तथा भोजन सामग्री के लिए एक पिकअप वाहन एवं विद्यालय की रसोइया को भी ले जाये जाने की बात कही जा रही है. लेकिन किस एजेंसी के माध्यम से भ्रमण कराया गया और उसके लिए कितनी राशि आवंटित की गयी थी, इसे लेकर प्रधानाध्यापक चुप्पी साधे हैं. जबकि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष की जानकारी के बगैर ही क्रय समिति का फर्जी गठन दिखाकर विद्यालय में उपस्कर की खरीद की गयी है. उन्होंने पूरे मामले की गहनता से जांच कराने की मांग की है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version