दो वर्षों से जलमीनार खराब, पानी के लिए भटक रहे लोग
दो वर्षों से जलमीनार खराब, पानी के लिए भटक रहे लोग
By SANJAY | May 4, 2025 8:55 PM
धुरकी.
धुरकी प्रखंड मुख्यालय से महज 100 मीटर की दूरी पर कर्पूरी चौपाल के समीप सोलर जलमीनार लगायी गयी, जो करीब दो वर्षों से तकनीकी खराबी के कारण बंद है. इस कारण कर्पूरी चौपाल पर ठहरने वाले राहगीरों को पेयजल की समस्या हो रही है. वहीं आसपास के दुकानदारों को भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है. इधर कपूरी चौपाल के निकट पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से दो चापाकल लगाये गये हैं. लेकिन इन दोनों से काफी मशक्कत के बाद पानी निकालता है. उधर प्रखंड मुख्यालय के सामने बस पड़ाव के पास पंचायत मद से एक चापाकल लगाया गया है. यह भी मरम्मत के अभाव में बेकार है. इस वजह से यात्रियों को पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं आसपास रहनेवाले लोगों को भी पानी के लिए दिक्कत होने लगी है.
चापाकल व जलमीनार की मरम्मत होगी : इस संबंध में पूछे जाने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता अजीत रंजन ने बताया कि पंचायत स्तर पर बंद पड़े चापाकल की सूची पंचायत स्तर से मांगी गयी है. सूची उपलब्ध होने पर चापाकल की मरम्मत करा दी जायेगी. वहीं जलमीनार बंद क्यों है, इसकी जांच करा कर मरम्मत की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है