जंगीपुर ने मझिआंव को हराकर श्री शनि देव धर्मांध सेवा आश्रम नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट सीजन-दो का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इसमें जंगीपुर टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मौके पर विजेता टीम को 7100 और उपविजेता को 4100 रु नकद के साथ ट्रॉफी देकर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह और विधायक प्रतिनिधि अमर नाथ पांडेय ने सम्मानित किया. मुख्य अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि यह जीवन को अनुशासित बनाने का भी काम करता है. अमरनाथ पांडेय ने कहा कि दोनों टीम के खिलाड़ियों ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. हार जीत खेल का अंग है, लेकिन जो खेल भावना का परिचय दोनों टीमों ने दिखाया है, वह काफी अच्छा है. आयोजित बॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मैच नगर वॉलीबॉल कमेटी और मंझिआंव के बीच खेला गया. इसमें पहले सेट में 24-26 तथा दूसरे सेट में 25-22 और तीसरे सेट में 25-23 से मझिआंव ने नगर बॉलीबॉल कमेटी को पराजित किया. दूसरा मैच अहिरपुरवा और बनसानी के बीच खेला गया, जिसमें पहले सेट में अंक 18-25, दूसरा सेट में 25-22 व तीसरे सेट में 25- 23 रहा. इसमें बनसानी की टीम ने जीत हासिल किया. तीसरा मैच जंगीपुर और कमेटी के बीच खेला गया. जिसमें पहले सेट में 25-17 और दूसरा सेट में 25-21 रहा. तीसरे मैच में जंगीपुर की टीम ने जीत हासिल किया. चौथा और फाइनल मैच जंगीपुर और मझिआंव के बीच खेला गया. इसमें पहला सेट 25-21 और दूसरा सेट 25-23 रहा. फाइनल मैच में जंगीपुर की टीम जीत हासिल कर विजेता बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है