जंगीपुर ने मझिआंव को हराकर जीता खिताब

जंगीपुर ने मझिआंव को हराकर जीता खिताब

By SANJAY | April 14, 2025 9:34 PM
feature

श्री बंशीधर नगर.

जंगीपुर ने मझिआंव को हराकर श्री शनि देव धर्मांध सेवा आश्रम नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट सीजन-दो का खिताब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. इसमें जंगीपुर टीम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मौके पर विजेता टीम को 7100 और उपविजेता को 4100 रु नकद के साथ ट्रॉफी देकर पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह और विधायक प्रतिनिधि अमर नाथ पांडेय ने सम्मानित किया. मुख्य अतिथि पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि यह जीवन को अनुशासित बनाने का भी काम करता है. अमरनाथ पांडेय ने कहा कि दोनों टीम के खिलाड़ियों ने काफी शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. हार जीत खेल का अंग है, लेकिन जो खेल भावना का परिचय दोनों टीमों ने दिखाया है, वह काफी अच्छा है. आयोजित बॉलीबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मैच नगर वॉलीबॉल कमेटी और मंझिआंव के बीच खेला गया. इसमें पहले सेट में 24-26 तथा दूसरे सेट में 25-22 और तीसरे सेट में 25-23 से मझिआंव ने नगर बॉलीबॉल कमेटी को पराजित किया. दूसरा मैच अहिरपुरवा और बनसानी के बीच खेला गया, जिसमें पहले सेट में अंक 18-25, दूसरा सेट में 25-22 व तीसरे सेट में 25- 23 रहा. इसमें बनसानी की टीम ने जीत हासिल किया. तीसरा मैच जंगीपुर और कमेटी के बीच खेला गया. जिसमें पहले सेट में 25-17 और दूसरा सेट में 25-21 रहा. तीसरे मैच में जंगीपुर की टीम ने जीत हासिल किया. चौथा और फाइनल मैच जंगीपुर और मझिआंव के बीच खेला गया. इसमें पहला सेट 25-21 और दूसरा सेट 25-23 रहा. फाइनल मैच में जंगीपुर की टीम जीत हासिल कर विजेता बनी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version