झारखंड : गढ़वा में भीषण सड़क हादसा, गुजरात कमाने जा रहे 5 लोगों की मौत, आधा दर्जन घायल

झारखंड के गढ़वा जिले में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. सभी कमाने के लिए गुजरात के जामनगर जा रहे थे.

By Mithilesh Jha | June 14, 2024 9:32 AM
an image

रमना (गढ़वा), दिनेश कुमार गुप्ता : झारखंड में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना गढ़वा-श्री बंशीधरनगर मुख्य सड़क पर हुई. पाल्हे गांव के शिव मंदिर के पास एक टेंपो को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

झारखंड के गढ़वा जिले में आधी रात के बाद हुआ हादसा

बृहस्पतिवार (13 जून) की आधी रात के बाद करीब एक बजे के आसपास हुई इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों का गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया गया है कि मृतकों में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी थाना क्षेत्र के महुली गांव के केशनाथ के 45 वर्षीय पुत्र बिमलेश कुमार कनोजिया, गढ़वा के रमना थाना क्षेत्र के सीरियाटेंगर गांव के सुरेश भुइयां के 28 वर्षीय पुत्र अरुण भुइयां, रमाशंकर भुइयां के 25 वर्षीय पुत्र विकेश भुइयां, विनोद राम के 20 वर्षीय पुत्र अरविंद भुइयां और रामवृक्ष भुइयां के 50 वर्षीय पुत्र राजकुमार भुइयां शामिल हैं.

मरने वालों में गढ़वा के रमना थाना क्षेत्र के भी कई लोग

घायलों में गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र के सीरियाटेंगर गांव के राम प्रसाद राम के पुत्र मिथिलेश भुइयां, महावीर भुइयां के पुत्र उमेश भुइयां, रामप्रसाद भुइयां के पुत्र राकेश भुइयां, रहमुदिन अंसारी के पुत्र मेराज अंसारी, रामचंद्र भुइयां के पुत्र संजय भुइयां व दुद्धी थाना क्षेत्र महुली गांव निवासी रामचंद्र भुइयां के पुत्र मिथलेश भुइयां शामिल हैं.

मजदूरी करने के लिए गुजरात के जामनगर जा रहे थे श्रमिक

जानकारी के अनुसार ये सभी लोग एक ही ऑटो में सवार होकर अपने गांव से श्री बंशीधरनगर रेलवे स्टेशन जा रहे थे. सभी को जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात के जामनगर जाना था. ये लोग रोजगार की तलाश में गुजरात जा रहे थे. इसी क्रम में पल्हे जतपुरा शिव मंदिर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी.

ट्रक से टक्कर के बाद पलटा मजदूरों से भरा ऑटो

ट्रक की टक्कर से ऑटो पलट गया. इस घटना के बाद घटनास्थल के आसपास के लोगों की मदद से जेसीबी मशीन के माध्यम से सभी घायलों को निकाला गया. सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच करने के बाद 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें

सड़क दुर्घटना बढ़ी, डेढ़ महीने में 28 मौत व 220 लोग घायल

गढ़वा में महिला को रौंदते हुए घर में घुसा ट्रैक्टर, महिला की मौत, एक बच्ची घायल, बाल-बाल बचे कई लोग

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version