Garhwa Election 2024: JMM प्रत्याशी और मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया नामांकन, मोटरसाइकिल से पहुंचे
Garhwa Election 2024: गढ़वा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी और पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. इसके लिए वे मोटरसाइकिल से अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और दो सेटों में नॉमिनेशन किया.
By Guru Swarup Mishra | October 21, 2024 6:47 PM
Garhwa Election 2024: गढ़वा-गढ़वा विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी और मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने सोमवार को दो सेटों में अपना नामांकन दाखिल किया. इसके लिए वे अपने समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल से अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष औबेदुल्ला हक अंसारी, शंभू राम, परेश तिवारी, रंका प्रमुख लीलावती हाजी निजाम आदि उपस्थित थे. शहर के टंडवा निवासी मो निजामुद्दीन (हाजी निजाम) और मेराल प्रखंड के चामा मुखिया शंभू राम उनके प्रस्तावक बने.
झामुमो-कांग्रेस नेताओं में दिखा उत्साह
मिथिलेश कुमार ठाकुर ने नामांकन के दौरान झामुमो और कांग्रेस नेताओं में काफी उत्साह दिखा. नामांकन के बाद मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि वह क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं. अपार समर्थन देने के लिए उन्होंने अपने समर्थकों और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर उन्हें आशीर्वाद देगी. एक बार फिर से वह क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे.
नामांकन से पहले मां गढ़देवी का लिया आशीर्वाद
नामांकन के लिए निकलने से पहले मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मां गढ़देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया. उसके बाद वे रामसाहू उच्च विद्यालय के स्टेडियम में पहुंचे. वहां सुबह से ही गढ़वा, मेराल, डंडा, रंका, रमकंडा, चिनियां आदि प्रखंडों से कार्यकर्ताओं की महाजुटान शुरू हो गया था. रामासाहू स्टेडियम से मंत्री खुली जीप में सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ रैली की शक्ल में मझिआंव मोड़, मेन रोड, रंका मोड़, चिनियां मोड़, टाउन हॉल होते हुए नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया.