झारखंड में आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि, प्रचंड गर्मी से मिली राहत, पेड़ गिरने से सड़क जाम
Jharkhand Weather Today: प्रचंड गर्मी और उमस के बीच आज झारखंड में मौसम का मिजाज बदला. आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान वज्रपात भी हुआ. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. तेज हवाओं में एक पेड़ गाड़ी पर गिर गया. इससे काफी देर तक सड़क जाम रही. मौसम में बदलाव से काफी देर तक बिजली नदारद रही.
By Guru Swarup Mishra | April 27, 2025 5:39 PM
Jharkhand Weather Today: खरौंधी (गढ़वा), अभिमन्यु-झारखंड में आज मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश हुई. पलामू और गढ़वा में रविवार की शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हुआ. प्रचंड गर्मी से हलकान लोगों को बारिश की बूंदों से काफी राहत मिली. गढ़वा जिले के खरौंधी में आंधी-तूफान से एक पेड़ गाड़ी पर गिर गया. इससे सड़क काफी देर तक जाम रही. मौसम में बदलाव के कारण बिजली काफी देर तक गुल रही. झारखंड में तीन मई तक बारिश की संभावना है.
आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि
गढ़वा जिले के खरौंधी में आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. इस दौरान ओलावृष्टि भी हुई. इससे भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली. रविवार की शाम लगभग चार बजे अचानक मौसम का मिजाज बदला और आंधी-पानी के साथ ओलावृष्टि होने लगी. इस दौरान वज्रपात भी हुआ. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
आंधी से खरौंधी-राजी करिवाडीह मुख्य पथ पर पेड़ गिर गया. इससे जाम लग गया. लगभग एक घंटे से अधिक समय तक जाम लगा रहा, जबकि यहीं पर सड़क के किनारे खड़ी टाटा सूमो पर पेड़ गिरने से सूमो क्षतिग्रस्त हो गयी.
मौसम विभाग ने जारी किया था येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज रविवार की दोपहर में चेतावनी जारी की थी कि झारखंड के पलामू और गढ़वा जिले में अगले एक से तीन घंटे में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इस बाबत येलो अलर्ट जारी किया गया था.